September 22, 2024

चमोली की मानसी ने तोड़ा नेशनल रिकार्ड, 10 किमी रेस में जीता गोल्ड

देहरादून। चमोली की रहने वाली धावक मानसी नेगी ने गुवाहाटी में नेशनल चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर दिया। धावक मानसी नेगी ने 10 हजार किमी वाक रेस में नया रिकॉर्ड अब अपने नाम कर दिया। मानसी ने 47ः30.94 मिनट में 10 किमी की वॉक रेस पूरी कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

दूसरे स्थान पर हरियाणा की रचना और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह रही। आसाम के गुवाहाटी में 37वें जूनियर नेशनल गेम्स हो रहे हैं। गेम्स के 10 हजार मीटर वॉक रेस इवेंट में मानसी नेगी ने कमाल कर दिया। मानसी ने न सिर्फ गोल्ड जीता, बल्कि नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड अपने नाम किया है। मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com