September 22, 2024

शिवपाल के करीबी, 2 बार सपा से सांसद, एक बार विधायक, जानें- कौन हैं मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी , रामपुर और खतौली सीट के लिए बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य को अपने उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं.

खास बात बीजेपी मैनपुरी उपचुनाव के लिए शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. रघुराज शाक्य 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद भी रह चुके हैं. रघुराज शाक्य इटावा के ही रहने वाले हैं और 2012 में सपा के टिकट इटावा सदर से विधायक रहे हैं. शाक्य वोटर्स में रघुराज अच्छी पैठ है. बीजेपी इस बात को खास तौर पर ध्यान में रखकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

प्रसपा के रहे हैं प्रदेश उपाध्यक्ष

शिवपाल सिंह यादव के करीबी होने के साथ ही रघुराज प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले रघुराज शाक्य ने सपा के साथ छोड़कर शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा का दामन थामा था. तब उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने प्रसपा के इस्तीफा दे दिया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com