September 24, 2024

छोटे शहरों के लिए हवाई किराया होगा महंगा, सरकार बढ़ाएगी शुल्क, कितना होगा असर?

आने वाले समय में छोटे शहरों के लिए हवाई किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है. दरअसल सरकार ने क्षेत्रीय उड़ानों पर लगने वाली कनेक्टिविटी फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. ये शुल्क प्रति उड़ान लगाया जाएगा जिससे एयरलाइंस की लागत में बढ़ोतरी होगी. यानि आने वाले समय में अगर आप क्षेत्रीय उड़ानों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा. हालांकि आपको ज्यादा चिंता करने की भी जरूरत नही है क्योंकि शुल्क में होने वाली ये बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है. जानिए कितना महंगा हो जाएगा आपका टिकट

सरकार बढ़ाएगी क्षेत्रीय हवाई संपर्क शुल्क

सरकार प्रमुख मार्गों पर उड़ान सेवा का संचालन करने वाली विमानन कंपनियों से लिए जाने वाले क्षेत्रीय हवाई संपर्क शुल्क को बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति उड़ान करने वाली है. यह कदम एक जनवरी से प्रभाव में आएगा जिसके बाद हवाई यात्रा करना महंगा हो जाएगा. एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. अभी यह शुल्क प्रति उड़ान 5,000 रुपये है जो अगले वर्ष एक अप्रैल तक बढ़कर 15,000 रुपये हो जाएगा.

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के लिए नागर विमानन मंत्रालय ने दिसंबर, 2016 से यह शुल्क लेना शुरू किया था. इस वर्ष एक नवंबर तक 451 उड़ान मार्गों पर परिचालन हो रहा था और आगामी वर्षों में ऐसे और मार्गों पर सेवा शुरू होने की उम्मीद है. विमान उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि शुल्क बढ़ोतरी प्रभाव में आने के बाद हवाई यात्रा की दरें 50 रुपये प्रति व्यक्ति तक बढ़ जाएगी.

पिछले महीने जारी अधिसूचना में बताया गया कि केंद्र सरकार ने शुल्क में संशोधन करने का निर्णय लिया है और एक जनवरी से 31 मार्च 2023 तक यह प्रति उड़ान बढ़कर 10,000 रुपये, एक अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2027 तक 15,000 रुपये प्रति उड़ान होगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com