November 25, 2024

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के जद में आ रहे ग्रामीणों में रोष, जल्द बड़े आंदोलन का ऐलान

airport

डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए कार्यवाही तेज होने पर ग्रामीण क्षुब्ध हैं। विस्तारीकरण की जद में आने वाले प्रभावित क्षेत्रवासियों ने विरोध में लामबंद आंदोलन का ऐलान किया है। रविवार को देहरादून हवाई अड्डो के विस्तारीकरण के विरोध में टिहरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में टिहरी बांध विस्थापित और जौलीग्रांट क्षेत्र के सैकड़ो लोगों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा हवाई अड्डे की विस्तारीकरण के लिए जमीन न देने का संकल्प लिया था। इसके तुरंत बाद जिस प्रकार सरकार ने विज्ञप्ति जारी की है उससे टिहरी बांध विस्थापित और जौलीग्रांट के लोग आक्रोश में है।

अठूरवाला निवासी गजेन्द्र रावत का कहना है कि जो सरकार कुछ दिन पहले यह बोल रही थी कि अधिग्रहण और विस्तारीकरण की कोई कार्यवाही नहीं चल रही सरकार सिर्फ प्रारंम्भिक स्तर पर सर्वे करवा रही है, उनकी पोल खुल चुकी है। और क्षेत्रवासियों की आशंका सच साबित हुई है। उन्होंने सरकार की इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

316236475 5742349239187051 6492224024884195136 n
उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति

उत्तराखंड की नागरिक उड्डययन विभाग विकास प्राधिकरण द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें उत्तराखण्ड में हवाई अड्डे हैलीपेड के निर्माण के लिए विस्तारीकरण एवं अधिग्रहण के लिए रिटायर्ड अनुभवी अधिकारियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। उस विज्ञापन में भूमि अधिग्रहण के लिए अनुभवी अधिकारियों और रिटायर्ड तहसीलदारों से आवेदन मांगे गए हैं। सरकार हवाई अड्डे हैलीपैड के लिए निर्माण और विस्तार के लिए इतनी तेजी से काम कर रही है कि इसके लिए एक सप्ताह का समय नियत किया गया है जो भी आवेदन देना चाहता है एक सप्ताह के भीतर दे दे।

315023915 5734210366667605 7573291734740887726 n

ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार अपने कदम वापस नहीं लेती तो सरकार के इस कदम के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। सरकार की इस नई कार्यवाही पर क्षेत्रवासियों में जमकर आक्रोश है। इसके लिए शीघ्र ही एक बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।

भाजपा नेता दिनेश सजवाण इस एकतरफा कार्यवाही की निंदा करते हैं और सयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि न देने का संकल्प दोहराते हैं। कांग्रेस नेता और प्रभावित क्षेत्र निवासी कीर्ति सिंह नेगी ने इसे सरकार द्वारा छल बताया है और विरोध की बात दोहराई है। सरकार के इस नए कदम पर सुमेर नेगी, पूर्व प्रधान मंजू चमोली, पुरूषोत्तम डोभाल, रविन्द्र सिंह नेगी, कमल सिंह राणा, बलदवे सिंह, बेताल सिंह, शंकर सिंह, विक्रम सिंह रावत, गौरव चौधरी ने आलोचन कर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया है।