September 22, 2024

शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा, क्या बहू डिंपल को समर्थन देना पड़ा भारी?

उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव के बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को एक झटका लगा है. समाजवादी पार्टी  विधायक की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती के बाद अब जेड श्रेणी से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में शिवपाल सिंह यादव के सुरक्षा को लेकर फैसला लिया गया है. दरअसल, शिवपाल यादव को ये सुरक्षा योगी सराकर की मेहरबानी में साल 2018 में मिली थी. तब पहले उन्हें कैंप कार्यालय के लिए बड़ा बंगला दिया गया था और फिर अक्टूबर महीने में उन्हें Z सिक्योरिटी दे दी गई थी. जिसके बाद से प्रसपा प्रमुख लगातार जेड सिक्योरिटी के साथ ही चल रहे थे.

परिवार के साथ शिवपाल

हालांकि अब उनकी सिक्योरिटी को कम करके Y श्रेणी की कर दिया गया है. राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में ये फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब मैनपुरी उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में सपा विधायक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. वहीं यादव कुनबे के फिर से एकजुट होने की खबर है.

अब इस फैसले के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कटौती को राजनीतिक रूप से भी देखा जा रहा है. ऐसे में लोगों का मानना है कि डिंपल यादव का समर्थन चाचा शिवपाल को भारी पड़ा है. बता दें कि नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में पूरा यादव कुनबा एक साथ दिख रहा है.

इसके उपचुनाव में डिंपल यादव सपा की प्रत्याशी हैं. उनके लिए शिवपाल सिंह यादव पूरी जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com