September 22, 2024

मुद्रा लोन लेने वाले कर्ज वापस करने में रहे अव्‍वल! इस स्कीम के तहत दिए गए लोन में NPA रहा बेहद कम

भारत में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना . इस योजना के तहत केंद्र सरकार लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का गारंटी फ्री लोन देती है. इस स्कीम को सरकार ने साल 2015 में 8 अप्रैल के शुरू किया था. अब इस स्कीम को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मुद्रा लोन  के लाभार्थी लोन चुकाने में अनुशासित हैं.  इस स्कीम के तहत दिए गए लोन में NPA बाकी लोन के मुकाबले बेहद कम है. NPA का पता दायर की गई RTI के द्वारा पता चला है.

मुद्रा लोन में NPA है कम

योजना की शुरुआत के बाद से ही अबतक मुद्रा लोन के तहत कुल 46,053.39 करोड़ रुपये का NPA रहा है. ऐसे में एनपीए की संख्या 3.38 फीसदी रही है. वहीं पूरे बैंकिंग सेक्टर के एनपीए की बात करें तो यह 5.97 फीसदी रही है. ऐसे में इस आंकड़े बेहद उत्साहजनक माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ वक्त में कोरोना महामारी और वैश्विक मंदी की आहट के बीच NPA कम होना बेहद अच्छी खबर है.

बैंकिंग सेक्टर के लोन में NPA आई गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकिंग सेक्टर के एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है. यह 5.97 फीसदी जो पिछले कई सालों की तुलना में बेहतर है. साल 2020-21 में यह 7.3 फीसदी था. वहीं 2019-20 में 8.20 फीसदी, 2018-19 में 9.1 फीसदी , 2017-18 में 11.2 फीसदी, 2016-17 में 9.3 फीसदी  और  2015-16 में 7.5 फीसदी था. ऐसे में वित्त वर्ष 2021-22 का NPA आंकड़ा पिछले 6 सालों में सबसे बेहतर रहा है. ऐसे में यह बैंकिंग सेक्टर के लिए बहुत अच्छी खबर है.

क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना?

मोदी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. इस लोन के सरकार कुल तीन कैटेगरी में बांटकर देती है. पहला शिशु लोन जो 50,000 रुपये तक का लोन होता है. वहीं किशोर लोन 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक की राशि मिलती है. वहीं तरुण लोन में सरकार 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. इस लोन को प्राप्त करने के लिए अपने बिजनेस संबंधित डॉक्यूमेंट्स लेकर बैंक जाएं. इसके बाद बैंक सभी वेरिफिकेशन के बाद यह लोन दे देगा. इस लोन को लेने की उम्र 18 साल से 68 साल के बीच में है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com