November 24, 2024

Uttarakhand: नेता प्रतिपक्ष ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा-सरकार जनहित के मुद्दो को टाल रही है

318114483 600750972055564 8364200809012199350 n

हल्द्वानी। उत्तराखंड का शीतकालीन विधानसभा सत्र 2 दिन में खत्म करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक बार फिर धामी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं थी कि सत्र ठीक से चले। क्योंकि राज्य सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है। सरकार का रवैया इस समय गैरजिम्मेदाराना है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम और कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हर घटना को लेकर राज्य की पुलिस लीपापोली में लगी है। सरकार जनहित के मुद्दो को टाल रही है। सरकार की मानसिकता और नियत कैसी है, यह इस बात से साफ हो गया है कि विपक्ष और विधायकों के सवालों का जवाब देने में नाकाम सरकार ने सत्र 2 दिन में ही पूरा करवा दिया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कहा कि विपक्ष के 619 प्रश्न लगे हुए थे, लेकिन सरकार नहीं चाहती थी कि जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठें। यशपाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले 8 महीनों में 139 हत्याएं 554 दुष्कर्म के मामले हुए, ऐसे में उत्तराखंड में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसे तमाम मुद्दो से बचने के लिए सरकार ने 5 दिन का सत्र दो दिन के भीतर ही समाप्त कर दिया।