November 24, 2024

बड़ी खबरः छात्र-संघ चुनाव को शासन की हरी झंडी, कुलपतियों को लिखा पत्र

download 12

देहरादून। सरकार ने उत्तराखण्ड के सरकारी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने को सभी कुलपतियों को पत्र लिखा है। शासन की ओर से अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल की ओर से जारी ये पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि मौजूदा शैक्षिक सत्र 2022-23 में राजकीय विवि के समस्त कुलपति आपस में समन्वय स्थापित करते हुए छात्र संघ चुनाव की तारीख सुनिश्चित कर शासन को अवगत कराने को कहा है। इससे पहले विवि को ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर शासन से दिशा-निर्देश मांग गये थे।

student election 202206537920221206130516201 page 001 1

छात्र संघ चुनाव को आंदोलनरत् है छात्र संगठन

छात्र-संगठन लम्बे समय से उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनाव को आंदोलनरत् हैं। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र-नेता छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं। छात्र-संघ चुनाव में सरकारी की ओर से देरी के चलते इसने प्रदेश में राजनीतिक रंग ले लिया था।

गौरतलब है प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में कोविड महामारी के चलते पिछले दो साल से चुनाव नहीं हुए है। इसको लेकर छात्र-नेता उच्च शिक्षा मंत्री से लगातार चुनाव की मांग कर रहे थे। आंदोलनरत् छात्र-नेताओं को सरकार की ओर से दिसम्बर में चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दिसम्बर के पहले सप्ताह में भी चुनाव प्रक्रिया शुरू ना होने के चलते छात्र नेता आशंकित थे।

स्पष्ट दिशा-निर्देश ना होने के कारण शासन और विवि एक-दूसरे के पाले में बॉल डाल रहे थे। लेकिन अब शासन की ओर से कुलपतियों को पत्र जारी कर दिया गया है जिससे जल्द ही प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-संघ चुनाव प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।