संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन: पीएम मोदी बोले-अमृतकाल में देश आगे बढ़ रहा है, वैश्विक मंच पर भारत की भागीदारी बढ़ी है
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। पीएम ने इस दौरान कहा शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम 15 अगस्त से पहले मिले थे। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हुए और हम आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है।
भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि यह G20Summit सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह दुनिया के सामने भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर है। इतना बड़ा देश, लोकतंत्र की जननी, इतनी विविधता, इतनी क्षमता- यह दुनिया के लिए भारत को जानने का और भारत के लिए दुनिया को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है। जिस तरह से भारत ने वैश्विक समुदाय में अपनी जगह बनाई है, जिस तरह से भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं और जिस तरह से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है, ऐसे समय में भारत को G20 प्रेसिडेंसी मिलना बहुत बड़ी बात है।
It's the first day of Winter Session. This is important because we met before 15th August. 75 years of Independence completed on 15th Aug and we are going ahead in Azadi ka Amrit Kaal. We are meeting at a time when India has received the opportunity to preside over the G20: PM pic.twitter.com/USjLyYsUnI
— ANI (@ANI) December 7, 2022
पीएम मोदी ने कहा इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और वर्तमान वैश्विक स्थिति के बीच देश को आगे ले जाने के नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि सभी पार्टियां चर्चाओं को महत्व देंगी।
सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने की बैठक
संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दल के नेताओं से बैठक की। इसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक में टीएमसी भी शामिल हुआ। एम्स दिल्ली के सर्वर पर हुए साइबर हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर देंगे बायन
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में “भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर” एक बयान देंगे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज राज्यसभा में दोपहर 2 बजे और लोकसभा में दोपहर 3 बजे बयान देंगे। मालूम हो कि सरकार इस सत्र में 16 बिल पास कर सकती है। यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा।