September 22, 2024

24 दिसम्बर को प्रदेश में एक साथ होंगे छात्र संघ चुनाव कुलपतियों की बैठक में लिया गया फैसला

देहरादून। उत्तराखण्ड के तीन राजकीय विश्वविद्यालयों, राजकीय-अशासकीय महाविद्यालयों में एक साथ 24 दिसम्बर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। देहरादून में राजकीय विवि के कुलपतियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कोविड महामहारी के कारण प्रदेश में दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके थे, लेकिन कोविड का प्रभाव कम होने के बाद शिक्षण कार्य तो सामान्य हो गया पर छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हो पाए। इसकी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में छात्र आंदोलन कर रहे थे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने चुनाव जल्द तय होने के संकेत दिए थे। जिसके बाद शासन की ओर राज्य के कुलपतियों को छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने के निर्देश दिए गये।

इसी सिलसिले में बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि, सोबन सिंह जीना विवि, कुमाऊं विवि के कुलपतियों और कुलसचिवों की देहरादून में बैठक जिसमें छात्र संघ चुनाव 24 दिसम्बर को कराने का फैसला लिया गया। शासन को इस बाबत सूचना दे दी गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com