November 26, 2024

यूटीडीबी ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए टूर ऑपरेटरों के लिए मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम की घोषणा की

35544827 1953187041382592 5910115865356926976 n

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक ऋषिकेश में आयोजित होने वाले आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (आईवाईएफ) 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की बुकिंग करने वाले टूर ऑपरेटरों के लिए प्रति टूर ऑपरेटर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की वित्तीय प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है।

यह प्रोत्साहन टूर आपरेटरों को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में लाने के के एवज में दिया जायेगा। इसके लिए यूटीडीबी ने इन टूर ऑपरेटरों को प्रति अंतरराष्ट्रीय पर्यटक 10,000 रूपये और अधिकतम 5 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

पात्रता

इस योजना का लाभ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन मंत्रालय और यूटीडीबी से मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटर्स को मिलेगा। इस योजना के तहत, प्रति अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक ₹10,000/- की प्रोत्साहन राशि का दावा आवश्यक दस्तावेजों के साथ करना होगा जिसके लिए, इन संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटरों को आईवाईएफ 2023 के मार्केटिंग प्रमोशन के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 में भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों की बुकिंग व पंजीकरण का विवरण, उनके पासपोर्ट व वैध वीज़ा की प्रतियां और और उनके लिए होटल बुकिंग आदि यूटीडीबी के समक्ष प्रस्तुत करनी होंगी।

प्रोत्साहन राशि दावा हेतु आवेदन योग कार्यक्रम पूर्ण होने के एक सप्ताह उपरांत 15 मार्च से पूर्व अनिवार्य रूप से करना होगा।