September 22, 2024

बोर्ड परीक्षाः उत्तराखण्ड में शुरू किया जाएगा बैक पेपर सिस्टम

देहरादून। उत्तराखण्ड बोर्ड भी फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए अंक सुधारने का मौका देगा। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड रामनगर ने अंक सुधार परीक्षा का खाका शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड की सिफारिश के अनुसार हाईस्कूल में किन्हीं दो विषयों में परीक्षा दे सकेंगे, इंटर में केवल एक विषय में परीक्षा दी जा सकेगी।

सूत्रों के अनुसार, अंक सुधार परीक्षा सरकार के स्तर पर सहमति बनने के बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने बोर्ड से रिपोर्ट मांगी थी। शिक्षा सचिव ने बताया कि छात्रों को यदि दोबारा परीक्षा का मौका मिले तो वो मेहनत कर अच्छे अंक हासिल कर पास हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र हित में यह निर्णय किया गया है। कोशिश की जाएगी कि अगले शैक्षिक सत्र से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com