November 25, 2024

कैबिनेट मंत्री धनसिंह पांच दिनी गढ़वाल दौरे पर, इन विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

319763278 882131673140350 2947183882958600363 n

देहरादून। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं। इस दौरान डॉ0 रावत गढ़वाल मंडल के पौड़ी एवं रूद्रप्रयाग जनपदों की स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। इसके अलावा डॉ0 रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

319146251 1087733218565109 3936211175990228838 n
ग्राम नारायणखिल की सड़क का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह

गढ़वाल भ्रमण के पहले दिन आज कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर स्थिति मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मेडिकल छात्राओं से वार्ता कर हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिये।

319396328 672231921304897 4026642371255134422 n 1
श्रीकोट अस्पताल में 350 के०एल० जलाशय निर्माण का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री

गढ़वाल भ्रमण जाने से पहले कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह बुधवार से रविवार तक पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बेस अस्पताल श्रीनगर में 350 किलोलीटर क्षमता के जलाशय एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे तथा वैलकण्डी (देहलचौरी) स्थित एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं के मरम्मत कार्यों एवं ग्राम डुंगरीपंत के सामान्य एवं अनुसूचित जाति के दो पंचायत भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसे अतिरिक्त गहड़ गांव से नारायणखिल गांव तक के सड़क निर्माण के विस्तारीकरण का शिलान्यास व वार्ड बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार गुरूवार को पौड़ी चुंगी (बुधाणी मार्ग) से डाक बंगले तक सीसी मार्ग एवं इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग का शिलान्यास करेंगे।

इसके उपरांत चढ़ीगांव में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी, पेयजल योजना तथा सड़क का लोकार्पण करेंगे, साथ ही डायट चढ़ीगांव की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चढ़ीगांव तथा ग्राम पंचायत चमराड़ा में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण कर श्रीनगर गढ़वाल में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित विजय दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल के भवन का लोकार्पण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह मोलखाखाल में यात्री शेड का भी शिलान्यास करेंगे।

ग्राम नौला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का शिलान्यास, ग्राम पंचायत भैस्वाड़ा में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण तथा भूम्याल देवता के मंदिर का सौन्दर्यीकरण, ग्राम पंचायत टीला में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण एवं बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण करेंगे, जबकि ग्राम स्योली मल्ली में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण करेंगे।

इसी प्रकार शनिवार को पैठाणी में वन चौकी के भवन का शिलान्यास, निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगे। हिवालीधार इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास तथा पं0 दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र सांकरसैंण एवं वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ग्रामसभा सरणा में बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री रविवार को श्रीनगर गढ़वाल के निकटवर्ती वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे इसके उपंरात राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में जनपद रूद्रप्रयाग एवं पौड़ी के स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम, आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान योजना के साथ ही डिजीटल हेल्थ आईडी (आभा) की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विस्तृत समीक्षा करेंगे।

समीक्षा बैठक में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक एनएचएम, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, दोनों जनपदों के जिलाधिकारी एवं सीएमओं तथा विभाग वित्त नियंत्रक उपस्थित रहेंगे।