September 22, 2024

जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गई. इस मामले में अब तक 123 लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर हैं. वहीं कई शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.

एएसपी के अलावा एसआईटी में 31 पुलिस पदाधिकारी और तीन डीएसपी को रखा गया है. छपरा के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले एसपी ने मशरक थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com