September 22, 2024

एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में शुरू किये गये बीकॉम एवं बीएससी गृहविज्ञान पाठ्यक्रम

सहिया। एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में दो नये पाठ्यक्रमों बीकाम एवं बीएससी (गृह विज्ञान) की संबद्धता/मान्यता के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि के वरिष्ठ सदस्यों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची।

निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण मंडल द्वारा नवीन पाठ्यक्रमों की व्यवस्था को उचित एवं उच्च मानदंडो पर पाया। एसएमआर डिग्री कॉलेज सहिया में स्नातक कला संकाय में 12 विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, भूगोल, गृह विज्ञान, चित्रकाला व शिक्षाशास्त्र व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 5 विषय हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान तथा शिक्षा शास्त्र एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में बीलिब, होटल मैनेजमेंट, योगा, मास कम्युनिकेशन विषय संचालित है।

महाविद्यालय के चैयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराने के लिए महाविद्यालय द्वारा दो नवीन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया गया था जिसके लिए विश्वविद्यालय की टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने सभी आवश्यक व्यवस्था को व्यवस्थित एवं पूर्ण पाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक शक्ति सिंह बर्तवाल, प्राचार्य डॉ० रेनू गुप्ता, सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा, डॉ० रवि कुमार, मनोज चौहान, प्रियंका चौहान, इन्द्रा, पूनम चौहान, भरत सिंह, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुनील शर्मा, गंभीर चौहान, कमल सिंह नेगी, उदयवीर सिंह, नितिन तोमर, प्रियंका तोमन, रितेश चौहान, रीतिका चौहान, सुनीता व मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com