November 25, 2024

हर पात्र तक राशन पहुंचाएगी सरकार: रेखा आर्या

320512650 823539638705749 3013704522958368854 n

देहरादून। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलेंस की नीति के तहत काम कर रही है। खाद्य विभाग के सभी कार्यों में लगातार पारदर्शिता लाई जा रही हैं। राशन की दुकान और गोदामों के बीच सटीक नेटवर्क, बायोमीट्रिक व्यवस्था और सप्लाई चेन में जीपीएस के उपयोग से भ्रष्टाचार को शून्य किया जा रहा है।

सोमवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में उत्तराखण्ड में सयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा संयुक्त रूप से संचालित कार्यक्रमों की सफलता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके हक का अनाज पहुंचाना सरकार का लक्ष्य हैं इसमें डब्लूएफपी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने डब्लूएफपी के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वो राज्य में अन्नपूर्ति योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा अनाज एटीएम स्थापित करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि उत्तराखण्ड मोबाइल अनाज भंडार स्टोर स्थापित करने वाला और राशन की दुकान और गोदाम को लाभदायक नेटवर्क बनाने वाला देश का पहला राज्य है। अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती ने राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामनगर में स्टील फ्रेम का 500 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम तैयार कराया जा रहा है।

डब्लूएफपी के कंट्री डायरेक्टर एरिक केनेफिक, इंडिया हेड अंकित सूद, एरिक्शन इंडिया ग्लोबल सर्विसेस के निदेशक राजेश गुप्ता ने भी विचार रखे।

इस मौके पर खाद्य विभाग के उपसचिव अर्पण राजू, अनुसचिव राजेश कुमार, उपायुक्त निधि रावत, आरएफसी बीएल राणा, आरएमओ चंद्रमोहन घिल्डियाल, वित्त नियंत्रक हर सिंह बोनाल, वरिष्ठ वित्त अधिकारी मामूर जहां आदि मौजूद रहे है।