उत्तराखण्डः अटकी पड़ी शिक्षकों की अधूरी भर्ती अब होगी शुरू
देहरादून। बेसिक शिक्षक भर्ती पर लगा पेंच हटने जा रहा है। शिक्षा विभाग का एनआईओएस डीएलएड को लेकर हाल में जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस आदेश के आधार पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पर जल्द निर्णय किया जाएगा।
एनआईओएस डीएलएड को बेसिक शिक्षक भर्ती शामिल करने के हाईकोर्ट के 14 सितम्बर के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसम्बर को रोक लगा दी थी। शिक्षा विभाग तब से कोर्ट के फैसले की प्रति का इंतजार कर रहा था।
मालूम हो कि बेसिक शिक्षकों के 2600 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती में अब तक 1800 पदों पर चयन हो चुका है। इस बीच एनआईओएस डीएलएड के कोर्ट केस के कारण भर्ती प्रक्रिया बीच में रुक गई थी। 800 पदों पर अभी भर्ती होनी बाकी है।
डीजी ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गुरूवार को कोर्ट के आदेश को मुहैया करा दिया है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन भेजा जा रहा है।