September 22, 2024

UP Board Time Table: 2023 में यूपी बोर्ड की परीक्षा कब होगी? यहां चेक करें टाइम टेबल

सीबीएसई, बिहार बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड समेत कई बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट आ चुकी है. लेकिन देश की ‘सबसे बड़ी’ स्टेट बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड टाइम टेबल का अब भी इंतजार है. यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 क्लास 10 और क्लास 12 के लिए करीब 58 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है. इन छात्रों साथ-साथ इनके पैरेंट्स, टीचर्स का सवाल है कि यूपी बोर्ड परीक्षा की कब होगी? पढ़िए यूपी बोर्ड परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (यूपीएमएसपी) ने जो कैलेंडर जारी किया था, उसके हिसाब से यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन मार्च में होना है. लेकिन बीते कुछ समय से महकमे में जो चर्चाएं चल रही हैं, उसके अनुसार सरकार फरवरी में ही यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा कराना चाहता है.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंधमें निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा फरवरी 2023 में होनी चाहिए, ताकि नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2023 से शुरू किया जा सके.

UP Board 2023 Time Table कब आएगा?

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड 2023 का टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यूपी बोर्ड की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. यूपी हाईस्कूल एग्जाम 2023 के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 31,16,458 है. जबकि यूपी इंटर एग्जाम 2023 के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की कुल संख्या 27,50,871 है. ये बीते कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा है. 2021 में 10वीं, 12वीं मिलाकर कुल 52 लाख के करीब परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड में रजिस्टर किया था.

फिलहाल ठंड के कारण यूपी के स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं. कई जगहों पर स्कूल खुलने का टाइम बढ़ाकर सुबह के 9 या 10 बजे से कर दिया गया है. हालांकि ज्यादातर जिलों में 9वीं से ऊपर की कक्षाएं सुचारू रूप से जारी हैं. खासकर 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस भी चल रही हैं. वहीं यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com