भाजपा ने जोशीमठ भू-धसाव के आंकलन को बनाई 14 सदस्यीय हाईपावर समिति
देहरादून। प्रदेश भाजपा ने जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव व भवनों में दरार पड़ने की घटना को गंभीरता ले लेतु हुए प्रदेश पदाधिकारियों की 14 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति 6 जनवरी को प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संयोजन में कुल 14 लोगों की यह समिति जोशीमठ में भू-धसाव व भवनों में दरार पड़ने से हो रहे नुकसान की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सभी प्रभावित पक्षों से बातचीत कर सुझाव लेगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार यह समिति 6 जनवरी को स्थलीय मुआयना करने जोशीमठ जाएगी। इस दौरान स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों से वार्ता कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी।
इस समिति में आदित्य कोठारी के साथ प्रदेश महामंत्री बलवंत सिंह, अनिल नौटियाल, भोपाल राम टम्टा, रमेश मैखुरी, विनोद कपरवाण, विजय रावत, माधव सेमवाल, किशोर पंवार, ऋषि प्रसाद सती, कृष्णमणि थपलियाल, भगवती रंबरूी, राकेश भंडारी, गौर सिंह कुंवर के नाम शामिल हैं।