स्कूली शिक्षाः उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा का शेडयूल जारी, 16 मार्च से होगी परीक्षाएं शुरू
देहरादून। उत्तराखंड विद्यायली शिक्षा परिषद् 10वी-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट 2023 जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। वहीं 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल सम्पन्न करवाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड के सभापति आरके कुवंर एवं बोर्ड की सचिव नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त एवं परीक्षा समिति के सदस्य की मौजूदगी में जारी किया गया है।
इस वर्ष 259340 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं।