November 24, 2024

उत्तराखण्डः शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक, जोशीमठ को लेकर लिए बड़े फैसले

cabinet meeting 2

देहरादून। जोशीमठ में आपदा से प्रभावित लोेगों के पुनर्वास और राहत को लेकर शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में पीड़ितों को राहत और पुर्नवास को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

कैबिनेट केे फैसले

45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की मंजूरी दी।

05 जगहों को पुनर्वास के लिए कैबिनेट ने किया चिन्हित।

चार हजार की जगह अब 5 हजार कर दिया गया प्रभावित परिवारों के लिए मासिक किराया की दर।

जोशीमठ में छह माह तक बिजली-पानी के बिल माफ किये गए।

कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया।

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।

राहत शिविरों में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे
सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट