September 22, 2024

देहरादूनः आर्यन छात्र संगठन ने प्रदेश सरकार और यूकेपीसीएस का पुतला फूंका

देहरादून। आर्यन छात्र संगठन डीएवी महाविद्यालय ने गौरव तोमर के नेतृत्व में पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार एवं उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग का पुतला फूंका।

आर्य छात्र संगठन ने प्रदेश सरकार से प्रदेश भर में हो रहे भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की। साथ ही संगठन ने कहा कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की सभी भर्ती परीक्षाएं वर्तमान में स्थगित की जाय एवं सभी पूर्व परीक्षाओं की जांच की जाए। साथ ही पेपर सेट करने वाली मशीनरी बदली जाए।

आर्य छात्र संगठन ने कहा कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सभी कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जाएं एवं उनके चल-अचल सम्पत्तियों की जांच की जाए। प्रदेश में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू हो।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इन भर्ती घोटालों की जिम्मेदार ही नहीं अपितु अपरोक्ष रूप में शामिल है। यदि सरकार ने अतिशीघ्र इन घोटालों पर रोक नहीं लगाई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आर्यन छात्र संगठन प्रदेश भर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इस अवसर पर पूर्व महासचिव शूरवीर सिंह चौहान, संदीप कुकरेती, सुमित श्रीवास्तव, सौरभ रावत, मयंक रावत, करन नेगी, विनीत बडोनी, शोयद अहमद, आर्यन भण्डारी, रमन तोमर, ऋषभ, अंकुश असवाल, हर्ष चौधरी, हिमांशु मेहरा, अंकित नेगी, कार्तिक सूद समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com