सांसद प्रदीप कुमार के बाद आरजेडी के इस मंत्री ने भी दिया बड़ा बयान, जानें…

Surendra-Prasad-Yadav

बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री सुरेंद्र यादव ने विवादित बयान दिया है। सुरेंद्र यादव ने बीजेपी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी क्या बड़ा करेगी? जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला करवा देती है। इस बार किसी देश पर हमला करवाएगी। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान था।

सांसद ने कहा था बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है

आपको बता दे कि एक दिन पहले अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेला होगा। इसी को लेकर उनसे मीडिया ने सवाल पूछा था। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद के तरकश में एक से बढ़कर एक तीर है जो देश दुनिया में बिहार की फजीहत करा रहे हैं। अब सुरेंद्र यादव का बयान सुनकर तो हंसी आती है कि चुनाव आने पर भाजपा आर्मी पर हमला करवाती है। अब किसी देश पर भी हमला कर देगी।

सीएम मंत्रियाें पर लगाएं लगाम

बिहार के मुख्यमंत्री जी अपने कैबिनेट के सदस्यों के अनर्गल प्रलाप पर लगाम लगाएं। वे यह कहकर पिंड नहीं छुड़ा सकते कि आरजेडी देखेगी, क्योंकि ये जो मंत्री हैं वे बिहार कैबिनेट के सदस्य हैं न कि लालू जी के परिवार की कैबिनेट के सदस्य है। नीतीश जी को अपने मान सम्मान का ख्याल नहीं है तो कम से कम बिहार के मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल जरूर रखें।

दबंग नेता के तौर पर होती है पहचान

सुरेंद्र यादव की पहचान बिहार में एक दबंग नेता के तौर पर होती है। सुरेंद्र यादव पर 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुरेंद्र यादव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के हाथों से महिला आरक्षण बिल छीनकर फाड़ दिया था।

You may have missed