उपचुनाव 2023: एक लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें तारीखें

election

चुनाव आयोग ने बुधवार (18 जनवरी) को तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ-साथ 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचुनाव की भी घोषणा की. एक लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई है. सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मार्च को की जाएगी.

इन सीटों में लक्षद्वीप (एसटी) लोकसभा सीट शामिल हैं. जबकि विधानसभा सीटों में अरुणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट शामिल हैं.

You may have missed