यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत इन नेताओं का हो सकता है प्रमोशन, राष्ट्रीय टीम में दी जा सकती है जगह

Dinesh-Sharma

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिनों तक दिल्ली में चली बैठक मंगलवार को खत्म हो गई. इसके बाद कई राज्यों में पार्टी के संगठन में बदलाव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को बनाया जा सकता है. इसके अलावा यूपी बीजेपी के कई नेताओं के भी राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार इसके अलावा यूपी में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा को बीजेपी के राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे और वर्तमान में मथुरा विधानसभा सीट से विधायक श्रीकांत शर्मा को भी राष्ट्रीय टीम में जगह देने की तैयारी कर रही है. जबकि यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी का भी प्रमोशन करने पर पार्टी राष्ट्रीय टीम में लाने का विचार कर रही है.

इन नेताओं का होगा प्रमोशन

इन बड़े नेताओं के अलावा राज्य के कई सांसदों का नाम भी राष्ट्रीय टीम में जगह को लेकर चल रहा है. गोरखपुर स्थित बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान का भी प्रमोशन हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि बांसगांव के सांसद को भी राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती है. इन सबके अलावा बिहार के वर्तमान बीजेपी प्रभारी और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है. उन्हें पार्टी अब नई जिम्मेदारी दे सकती है.

बता दें कि बीजेपी, राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी ने मिशन मोड में नजर आ रही है. पार्टी अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसकी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर में 20 जनवरी को एक रैली करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यहां से यूपी में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज करेगी.

You may have missed