स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

dr r rajesh kumar1

देहरादून। स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर राजेश कुमार, ने सभी जिला चिकित्साधिकरियों को को टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से कोविड-19 वैक्सीन की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई है। भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेती।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है। जनपद अल्मोडा़ को 4100, बागेश्वर-1800, चमोली-2400, चम्पावत-2000, देहरादून 18900, हरिद्वार-18400, नैनीताल 8500, पौड़ी-5000 पिथौरागढ़-4000, रुद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढ़वाल-3600, उधम सिंह नगर-18400, एवं उत्तरकाशी-1800 डोज वितरित की गई है।

स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की वैक्सीन किसी कारण छूट गई है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवाये।

सचिव ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। प्रत्ये जिले में जल्द ही उनकी आवश्वकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जाएगी।

You may have missed