September 22, 2024

टिहरीः जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न

टिहरी। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय परिसम्पतियों के संचालन एवं रख-रखाव के तहत पर्यटक आवास गृह सुनहरीगाड, पर्यटक सुविधा केन्द्र बग्लों की काण्डी, सौड़ व सेममुखेम, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत निर्मित 14 दुकानों का संचालन, पर्यटक आवास गृह (नैखरी) चन्द्रबदनी का जीर्णाेद्वार एवं संचालन, पर्यटक अतिथि गृह (रैन बसेरा) सुमनक्यारी का संचालन, कौड़िया साईक्लिंग ट्रैक संचालन, एगलिंग गतिविधि एवं डाईजर के समीप ईको पार्क, ट्रैक रूट एवं झील निर्माण के संबंध में चर्चा की गई।

जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी टिहरी अतुल भण्डारी ने बताया कि पर्यटक आवास गृह सुनहरीगाड का मरम्मत कार्य हुआ है, जिसका वर्तमान में संचालन नहीं हो रहा है। पर्यटक सुविधा केन्द्र सेममुखेम में झील निर्माण, एप्रोच रोड़ आदि कार्य होने हैं। समिति द्वारा पर्यटक आवास गृह सुनहरीगाड, पर्यटक सुविधा केन्द्र बग्लों की काण्डी, सौड़, सेममुखेम, पर्यटक अतिथि गृह (रैन बसेरा) सुमनक्यारी के संचालन हेतु संयुक्त निविदा कराये जाने का निर्णय लिया गया।

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत निर्मित 14 दुकानों के संचालन को लेकर ओपन टू ऑल कर प्राथमिकता स्थानीय लोगों को दिये जाने की बात कही गई।

कौड़िया साईक्लिंग ट्रैक में साइनेज, सेफ्टी गेयर आदि व्यवस्थाएं करने के साथ ही कैम्पिंग साइट, ब्रहमा ब्रिज, वर्ड वाचिंग, बेस कैम्प, ट्री हॉउस आदि के रूप में विकसित करने हेतु ईको टूरिज्म के तहत राज्य सेक्टर में प्लान करने को कहा गया।

इसके साथ ही डांडाचाली, हुलाड़ाखाल, सूरीधाार, थात गांव, खैट पर्वत, देंतखाल, माजफ गांव, खैट-पीड़ी आदि को नये डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने हेतु वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने की बात कही गई।

बैठक में डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रभारी एसटीओ टिहरी डी.एस. पुण्डीर, एटीओ अरविन्द चौहान, एसएसपी कार्यालय से के.एस.चौहान उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com