राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे देंगे जवाब, राहुल के आरोपों पर भी कर सकते हैं पलटवार

modi

अडानी विवाद पर संसद में मचे संग्राम के बीच आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं.

दरअसल, मंगलवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे और अब वो अचानक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ये जादू कैसे हुआ? राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए.

राहुल गांधी ने दागे एक के बाद एक कई सवाल…

राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक के बाद एक कई सवाल सदन में पूछे. जिनमें ‘आपके साथ अडानी जी ने कितनी बार विदेश यात्री की? किसी देश में पीएम के दौरे के बाद अडानी को कितनी बार वहा ठेका मिला? पिछले 20 साल में अडानी से भारतीय जनता पार्टी को कितना पैसा मिला?’ जैसे सवाल पूछे गए. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए राहुल गांधी बोले कि एसबीआई, एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया?

अपनी बात को साबित करें- बीजेपी

वहीं, राहुल के इन सवालों और आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिना सबूतों के आरोप लगाने का कोई अर्थ नहीं है. अगर आपके आरोप सही हैं तो दस्तावेज सामने रखें. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को चैलेंज करता हूं अपनी बात को साबित करें.

You may have missed