भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने टीएमसी सांसद को दी नसीहत, कहा- जुबान पर काबू रखें

Mahua-Moitra-Statement

संसद में अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। 7 फरवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने अससंदीय भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर भाजपा की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें नसीहत दी है।

अति उत्साहित या भावुक नहीं होने चाहिएः हेमा मालिनी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित संसद की लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें नसीहत दी। कहा कि उन्हें (महुआ मोइत्रा) अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए। उन्हें अति उत्साहित और भावुक नहीं होना चाहिए। संसद का प्रत्येक सदस्य एक सम्मानित व्यक्ति है।

मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहींः मोइत्रा

वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एजेंसी से कहा कि मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के एक प्रतिनिधि ने मुझसे बदसलूकी की। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे लोग मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगा।

अडाणीगेट घोटाला आखिर क्या हैः टीएमसी सांसद

महुआ मोइत्रा ने कहा कि भाजपा कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं? क्या मुझे इलके लिए पुरुष होने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडाणीगेट आखिर क्या था? मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए। भारत के लोग अडाणीगेट घोटाले की हद देख सकते हैं।

You may have missed