राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय गैरोला ने बेरोजगारों पर हुए कृत्य की कड़ी निंदा की

देहरादून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव संजय गैरोला ने गांधी पार्क में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए बर्बर, और निंदनीय कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए इसे चोरी और सीनाजोरी करार दिया है।

श्री गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध राज्य की भाजपा सरकार को इस कदर नागवार गुजरा कि मध्य रात्रि को पुलिस भेजकर बेरोजगार युवाओं को उठाया गया। प्रदेश में आज तक ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक भी भर्ती को ईमानदारी और शुचिता से नहीं करवा पाई है जबकि बेईमानी की जांच की मांग कर रहे नौजवानों को रात के अंधेरे में पुलिस का इस्तेमाल कर हिरासत में लिया जा रहा है, यह एक तरह से सरकार की कदाचरण के प्रति स्वीकारोक्ति है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार बेरोजगार युवाओं का भरोसा खोने के साथ अपनी प्रासंगिकता भी खो बैठी है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली, घोटालों की सीबीआई जांच ही एकमात्र रास्ता रह गया है। सरकार तुरंत इस आशय की घोषणा करे।

उन्होंने कहा कि नौजवानों के साथ हो रहे अन्याय की हम न सिर्फ निंदा करते है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का पुरजोर समर्थन भी करते है।

You may have missed