September 22, 2024

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पिण्डर घाटी का करेंगे दौरा

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत दो दिनों के पिंडर क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र का पिंडर क्षेत्र भ्रमण 18 से 19 फरवरी तक होगा। इस दौरान वे 18 फरवरी को पौराणिक देवाल कौथिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले के रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर सायं उद्घाटन करेंगे।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को पूर्व सीएम कंडारा कर्णप्रयाग में आयोजित हो रहे छतेश्वर महादेव, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन विकास मेले में शिरकत करने के बाद देर सायं 5 बजे नारायणबगड़, थराली होते हुए वन विश्राम गृह देवाल पहुंचेगे। उसी दिन 8ः30 बजे देवाल कौथिग की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करेंगे।

अगले दिन 7 बजे लाटू धाम वाण के लिए रवाना होंगे जहां लाटू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनता से संवाद करेंगे। 10ः30 बजे वे वाण से घेस गांव के लिए रवाना होंगे। 12 बजेे घेस गांव पहुंचेगे वहां पर वे वन विभाग विश्राम गृह में जनता से भेंट कर संवाद करेंगे।

इसके बाद वे 3 बजे सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के लिए रवाना होंगे। सवाड़ पहुंचकर सबसे पहले वे शहीद स्मारक पर जा कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पिक करेंगे। उसके बाद सैनिक संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ ही यहां पर भी जनसंवाद करेंगे। उसके बाद 5ः30 बजे सवाड़ से देवाल, ग्वालदम होते हुए बागेश्वर के लिए रवाना होंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com