September 23, 2024

IRCTC ने बढ़ाए खाने-पीने की चीजों के दाम, ट्रेन में रोटी की कीमत में 3 गुना इजाफा, ये रही पूरी लिस्ट

होली में घर जाने की सोच रहे यात्रियों के लिए रेलवे के तरफ से एक बुरी खबर आई है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में मिलने वाले खाने-पीने की चीजों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। रेलवे का कहना है कि ऐसा करने के पीछ का सबसे बड़ा कारण है कि विभाग खाने की क्वालिटी में सुधार कर रहा है। इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जिन प्रोडक्ट पर कीमतें बढ़ाई गई हैं उनमें दाल, रोटी, डोसा और सैंडविच समेत करीब 70 व्यंजन हैं। हालांकि रेलवे के तरफ से इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन भी रखा गया है, जिससे यात्रा करने वाले व्यक्ति को राहत मिलेगी। अगर वह घर से स्टेशन समय से थोड़ी देर पहले पहुंच जाते हैं। बता दें, रेलवे हर रोज क्वालिटी को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है। स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर वहां पर मौजूद दुकानों को नियम फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम कर रहा है।

70 अलग-अलग आइटम पर महंगाई की मार

रेलवे ने आम जनता को फिर से महंगाई का झटका दिया है। एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 70 खाने-पीने वाले चीजों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें, रेलवे के तरफ से स्टेशन पर मौजूद फूड स्टॉक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कि रेलवे स्टेशन पर पहले के मुताबिक ही कीमत पर खाना मिल सकेगा। यह नियम सिर्फ यात्रा के दौरान ट्रेन में पैंट्री वालों से खाने के लिए ऑर्डर करने पर ही लागू होगा। ट्रेन में मिलने वाले अलग-अलग आइटम पर 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com