धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेजः लैंगिक असमानता विषय पर एकदिनी कार्यशाला का किया गया आयोजन
नरेन्द्रनगर। शिक्षा, आचरण एवं श्रम के आधार पर भारत में लिंग भेद का स्तर अभी भी ऊंचा बना हुआ है जो की चिंता का विषय है यह विचार विभागीय परिषद ,इतिहास विभाग के कार्यक्रम में ‘लैंगिक असमानता’ विषय पर आयोजित एक दिनी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के बतौर रुचि उनियाल ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर इतिहास विभाग की विभागीय परिषद के गठन के साथ उत्तराखंड राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा तथा लैंगिक असमानता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
विभागीय परिषद के चुनाव में बीए तृतीय वर्ष के तनवीर आलम अध्यक्ष, सुमन उपाध्यक्ष ,बीए द्वितीय वर्ष की सविता सचिव तथा सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर क्रमशः सलोनी तथा साधना बीए प्रथम वर्ष से चुने गए।
निबंध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष प्रथम बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रुखसाना द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निधि कोठियाल तृतीय स्थान पर रही।
इससे पूर्व कार्यशाला की मुख्य वक्ता रुचि बहुगुणा एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। विभाग प्रभारी ईरा सिंह द्वारा मुख्य वक्ता का बैच अलंकरण, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कालेज की ‘एन्टी ड्रग सेल’ की संयोजक डॉ नूपुर गर्ग द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
कार्यशाला तथा विभागीय परिषद के कार्यक्रमों के संपादन में डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ सोनिया गंभीर डॉ शैलजा रावत एवं डॉ जितेंद्र नौटियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के कर कमलों से सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग प्रभारी डॉ ईरा सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर छात्रों से अध्यापन, विभागीय कार्यक्रमों तथा कॉलेज से संबंधी एक फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया जिससे कि उसका विश्लेषण कर कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार किया जा सके।