नुक्कड़ नाटक के जरिये नशे से दूर रहने का दिया संदेश
देहरादून। डीब्लयूटी कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को कोरोनेशन अस्पताल में नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं ने नशे से होने वाले नुकसान बताया तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने पूरे उत्तराखंड में समस्त विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र और छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जगह जगह नुक्कड़ नाटकों द्वारा नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाना चाहिए।