बीएसपी विधायक ने कहा- ‘फ्री में दूंगा अपनी 30 बीघा जमीन’, लेकिन सीएम योगी के सामने रखी एक शर्त

FqJs4A8acAAs2Rv

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने बीते 22 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया था. लेकिन इस बीच बुधवार को बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का एक बयानकाफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने 30 बीघा जमीन देने की बात कही है.

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बोलते हुए बीएसपी विधायक ने कहा, “हमारे बलिया जनपद के लिए, केवल मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं, मैंने मांग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. सरकार ने कहा है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज देंगे. मेडिकल कॉलेज तो बलिया में दे रहे हैं. मेडिकल कॉलेज देने के लिए 2022 से ही बात आ रही है. लेकिन अभी तक बलिया को मेडिकल नहीं मिला है.”

https://twitter.com/mlaumashankar/status/1631160229969956864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1631160229969956864%7Ctwgr%5Ee59e6efc2cbb9ed5cddafa5486528435d0264b48%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fbsp-mla-umashankar-singh-condition-to-cm-yogi-adityanath-to-give-30-bighas-free-land-in-ballia-for-medical-college-watch-video-2347900

क्या रखी सरकार से मांग?

उमाशंकर सिंह ने अपनी मांग को रखते हुए कहा, “लिखा जाता है कि जमीन खोजी जा रही है. इसपर सरकार के ओर से एक जवाब भी आया था. तब मैंने सरकार को लिखा था कि अगर जमीन नहीं मिल रही है, जबकि रसड़ा के बगल में जमीन है. मैंने पहले भी कहा था और फिर आज सदन में कहा रहा हूं कि हमारी अपनी खुद की जमीन 30 बीघा वहां पर है. सरकार हमशे फ्री में ले ले और वहां मेडिकल कॉलेज दे दे. हम अपने जिला के लिए फ्री में दे रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि हम पूरे जिले के लिए अपनी जमीन फ्री में दे रहे हैं, पूरे 30 बीघा. वो 30 बीघा है, सरकार उसमें मेडिकल कॉलेज खोले. लेकिन कॉलेज खोले ये रोना नहीं रोए कि हमें जमीन नहीं मिल रही है. आपको कैबिनेट से उसके लिए रास्ता निकालने का राइट है. अगर जमीन नहीं मिल रही है तो आप अपना पैसा बचाकर मेडिकल कॉलेज खोल सकते हैं. बता दें कि योगी सरकार ने बजट में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया है.

You may have missed