धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेजः प्राचार्य डॉ उभान की अगुवाई में हुई परीक्षा समिति की बैठक
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की परीक्षा समिति द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।
शुक्रवार प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान की अध्यक्षता में 18 मार्च से 25 अप्रैल तक चलने वाली विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के सुचारू संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कालेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी ने वर्ष 2022- 23 की विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टरों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें व्यावसायिक एवं आधारभूत दोनों ही प्रकार के पाठ्यक्रम शामिल हैं।
विदित हो कि यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत परीक्षा होनी है ।परीक्षा प्रभारी डॉ नताशा ने कक्ष निरीक्षक, आंतरिक उड़नदस्ता,परीक्षा समिति के कर्तव्य और परीक्षा की शुचिता के लिए आवश्यक निर्देशों को सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक में साझा किये तथा परीक्षा को नकल विहीन,समय पाबंदी एवं अनुशासन के साथ संपादित किए जाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने भी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
विदित हो कि इस परीक्षा केंद्र से एन० ई ०पी० के 88 छात्र-छात्राओं सहित कुल 189 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत है। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में परीक्षा समिति से प्रभारी के अलावा समिति के डॉ राजपाल सिंह रावत ,डॉ विजय प्रकाश, डॉ ज्योति शैली, शिशुपाल रावत, मुनेंद्र कश्यप विशेष रुप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कॉलेज मीडिया समिति के सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।