September 22, 2024

मालदेवता डिग्री कॉलेजः प्राचार्य डॉ० वंदना ने किया ने किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ

देहरादून। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन0एम0सी0जी0) जल शक्ति मंत्रालय व राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप (एस0पी0एम0जी0) के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में नमामि गंगे इकाई द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ वंदना शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।

शुक्रवार का मुख्य आकषण छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं मे बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना रहा, जिसमें निबंध का विषय नदी के पारिस्थितिक तंत्र से प्राप्त होने वाली सेवाएं तथा पोस्टर का विषय भूजल की उपयोगिता आद्रभूमि की महत्वता/ जल संरक्षण रहा।

कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को उनके कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ कविता काला एवं सदस्य डाँ आशुतोष मिश्र, डॉ सुमन सिंह गुसाईं एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पूजा कुकरेती, डॉ0 अखिलेश कुकरेती,डा0 धर्मेंद्र राठौर, डा0श्रुति चौकियाल एवं डॉ0 सुरेश कुमार उपस्थित थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com