अखिलेश यादव बोले- ‘ये प्रताड़ना और अपमान भी… बलात्कार या मनोबल की हत्या से कम नहीं’, क्यों दिया ये बयान?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीते दिनों के दौरान सारस को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर जुबानी हमला करते रहे हैं. अब उन्होंने हाथरस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर झूठा वादा करने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं. हाथरस में दलित युवती से रेप और हत्या के मामले में यूपी ने बीते दिनों तीन आरोपियों को बरी कर दिया था.
सपा प्रमुख ने कहा, “‘हाथरस की बेटी’ के परिवार को भाजपा सरकार द्वारा नौकरी देने व प्रतिस्थापित करने के झूठे वादे करके अब दौड़ाया जा रहा है. ये प्रताड़ना और अपमान भी किसी मानसिक बलात्कार या मनोबल की हत्या से कम नहीं.” दरअसल, एससी-एसटी कोर्ट ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना था, जबकि बाकी तीन को बरी कर दिया था. हालांकि जब ये घटना हुई थी तो सरकार के ओर से परिवार को नौकरी देने का वादा किया गया था.
क्या बोला पीड़िता का परिवार?
जबकि बीते दिनों आए फैसले के बाद युवती के भाई ने कहा था, “उन्हें वहीं न्याय मिला है जो एक दलित को मिलना चाहिए. वह आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. फैसला हमारी जाति के हिसाब से है. ठाकुर और ब्राह्मण जो चाहें, कर सकते हैं और वे इससे बच भी जाएंगे.” जबकि पीड़िता की बहन ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था, “हमें न्याय नहीं मिला. केवल एक आरोपी को सजा देना न्याय नहीं है. हमारा नाम, इज्जत सब चला गया. यह फैसला न्याय की हत्या है.”