फिर से बहाल हुई लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैज़ल की सदस्यता, SC में सुनवाई से पहले ही लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

g6jg6sn_mohammed-faizal_625x300_12_July_22

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता लोकसभा सचिवालय ने बहाल कर दी है. लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दो महीने का समय बीतने पर सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. आज ही इस मामले पर सुनवाई होनी है. फैजल ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट में अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग की है.

फैजल को हत्या के प्रयास केस में 10 साल की सजा मिली थी. इसलिए उनको अयोग्य करार दिया गया था, लेकिन केरल हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी. उसके बावजूद लोकसभा सचिवालय ने उनकी अयोग्यता का फैसला वापस नहीं लिया. फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में अयोग्यता का आदेश वापस लेकर लोकसभा की सदस्यता बहाल करने की मांग की. दरअसल, आपराधिक मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैज़ल की सजा के निचली अदालत के फैसले के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी थी.