भारत का पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन, 6 महीने में दूसरी बार पाक सरकार के ट्विटर अकाउंट पर लगाई रोक
भारत की ओर से एक बार फिर पाकिस्तान पर डिजिटिल स्ट्राइक किया गया है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारत में रोक लगा दी गई है। बता दें कि मोदी सरकार की मांग पर ट्विटर ने ये एक्शन लिया है।
पाकिस्तानी सरकार के ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया है। इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन किया जा चुका है।
कुल तीसरी बार ब्लॉक किया पाक सरकार का ट्विटर अकाउंट
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बैन किए जाने के बारे में भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि ये कुल तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया है। पिछले साल जुलाई और फिर अक्टूबर में भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया गया था।
बता दें कि ट्विटर के दिशानिर्देशों के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट अदालत के आदेश जैसी वैध कानूनी मांग के जवाब में इस तरह की कार्रवाई करती है। पिछले साल जून में, भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अगस्त में भारत ने एंटी इंडिया कंटेंट और फेक न्यूज फैलाने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था, जिनमें से एक पाकिस्तान से चल रहा था।