November 11, 2024

अतीक अहमद को सजा के बाद सपा विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, जानें मामला

pooja umesh ateeq sixteen nine

माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसके बाद समाजवादी पार्टी विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला होने का दावा किया जा रहा है. पूजा पाल का दावा है कि भाई की गाड़ी पर दो जगह पर बम फेंके गए हैं. दोनों बार के हमले में सपा विधायक का भाई राहुल पाल बाल-बाल बचा है.

प्रयागराज स्थित प्रीतमनगर में फल की दुकान और नीवा इलाके में विधायक पूजा पाल के घर के बाहर फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बम फेंकने का दावा किया गया है. पूजा पाल ने इस घटना का दावा करते हुए किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है. विधायक ने दावा किया है कि हत्या के इरादे से दो बार राहुल पाल पर बमबाजी की गई. दरअसल, पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को विधायक रहते हुए की गई थी.

विधायक ने की शिकायत

बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस में ही उमेश पाल मुख्य गवाह थे. उमेश पाल के अपहरण के मामले में ही माफिया अतीक अहमद को बीते दिनों उम्र कैद की सजा हुई है. माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस में भी आरोपी हैं. भाई की गाड़ी पर बमबाजी के मामले में पूजा पाल ने प्रयागराज पुलिस से लिखित शिकायत की है. भाई राहुल पाल के नाम से धूमनगंज थाने में तहरीर दी है.

पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में भी लिया है. इसके बाद यूपी पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. बता दें कि इससे पहले 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में ही हुई थी. तब उनके सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या कर दी गई थी. उस वक्त भी बम से हमला किया गया था. जिसमें अतीक अहमद के गैंग का हाथ होने का दावा किया जा रहा है.