September 22, 2024

रायपुरः तपस्थली संस्था व नशामुक्ति केन्द्र ने रामनवमी पर निकाली शोभा यात्रा

देहरादून। रामनवमी के शुभ अवसर पर तपस्थली संस्था और नशा मुक्ति केंद्र की ओर से एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम समाजसेवी क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी युवा वर्ग शामिल हुए। शोभायात्रा में झांकियां और भजन कीर्तन करके तमाम क्षेत्रीय लोगों ने पूरे रायपुर बाजार से चौक होते हुए पूरी परिक्रमा की।

अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। तपस्थली संस्था व नशा मुक्ति केन्द्र ने नशामुक्त उत्तराखण्ड का संकल्प लिया है।

इस दौरान तपस्थली संस्था व नशा मुक्ति केंद्र के संयोजक श्रेष्ठ पुंडीर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेरणा रावत, तेजस्वी राणा, तुषार वेद, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप नेगी गुरू जी, हेमा पुरोहित बरिष्ठ नेत्री, उद्योगपति दिनेश चंचल, एस,एस पंवार, कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com