प्रो० एन०के० जोशी श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त, संभाला कार्यभार
देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के नये कुलपति नियुक्त किये गए हैं। बुधवार को उन्होंने विश्वविद्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। राज्यपाल ने प्रो० एन०के० जोशी द्वारा विगत तीन वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्ति प्रदान की।
ज्ञात हो कि प्रो० एन०के० जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं जवाबदेही तय करने के लिए ई०आर०पी० को डेवलप कर समस्त कार्यों को डिजिटाइज़ किया गया साथ ही स्टूडेंट सपोर्ट सर्विस जैसे कि एडमिशन फॉर्म, एग्जामिनेशन फॉर्म, माइग्रेशन, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट, डिग्री की व्यवस्था को ऑनलाइन किया गया।
प्रो० जोशी द्वारा नए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को आरंभ करने के साथ ही केंपस प्लेसमेंट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अलग प्रकोष्ठ का गठन किया गया। प्रो० जोशी द्वारा जहां उत्तराखण्ड क्षेत्र की भौगोलिक एवम आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एग्रीकल्चर फैकल्टी एवम बायो-मेडिकल फैकल्टी का गठन किया गया वहीं बी०ए०एल०एल०बी० एवम इंटीग्रेटेड बी०एड० पाठयक्रम आरंभ किया गया।
प्रो० एन०के० जोशी के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय के एच०आर०डी०सी० केंद्र को देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ। एनआईआरएफ द्वारा फार्मेसी कैटेगरी में 61वीं रैंक, इंडिया टुडे के सर्वे में 28वीं रैंक, क्यू०एस० इंडिया रेंकिंग में
81-85 वीं रैंक प्राप्त की गई।
नई जिम्मेदारी प्राप्त होने पर प्रो० जोशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय को अनुसंधान, परामर्श और सामुदायिक सेवाओं में उत्कृष्टता प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है साथ ही इनोवेशन, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योर प्रमोशन, कौशल विकास और रोबोटिक्स में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आपदा प्रबंधन, रिवर्स माइग्रेशन, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।
प्रो० जोशी ने बताया कि व्यापक छात्र-हित में कार्य करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों में नए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।