कर्नाटक में कितने मतदाता करेंगे पहली बार वोट? जानें चुनाव से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां
कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है. राज्य की सत्ता पाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां भी खूब जद्दोजहद कर रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस साल पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 9.85 लाख है. कर्नाटक में कुल मतदाताओं की संख्या 5.24 करोड़ है. इनमें से 12.15 लाख मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 16,976 सौ वर्ष व उससे ऊपर के हैं.
सरकार बनाने के लिए इतनी सीटें जरूरी
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए एक पार्टी या गठबंधन को कम से कम 113 सीटें जीतने की जरूरत है. कुल 224 सीटों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास 119 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 75 विधायक हैं. जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है.
वर्तमान में बीजेपी की सत्ता
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में वर्तमान में बीजेपी का शासन है. साल 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार के पतन के बाद बीजेपी सत्ता में आई थी. साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 104 सीटें जीतीं थी. जबकि कांग्रेस ने 78 सीटें और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी.
इस साल के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तीन दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. एक तरफ बीजेपी का लक्ष्य राज्य में सत्ता बनाए रखना है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों को जीतना चाहती है. इस बीच जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी 123 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाएगी.
उम्मीदवारों की सूची जारी
बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 52 नए नाम शामिल हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की दूसरी सूची में 23 नाम हैं. उधर, कांग्रेस पहले ही अपने 166 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. आम आदमी पार्टी (आप) ने भी 80 नामों वाली दो सूची जारी की है. जेडीएस ने आगामी चुनाव के लिए 93 उम्मीदवारों के नाम वाली अपनी पहली सूची जारी की.
कर्नाटक में नई सरकार के लिए 10 मई को मतदान होगा. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव एक ही चरण में होगा. 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.