सत्यपाल मलिक के घर पहुंची सीबीआई की टीम, 300 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत से जुड़े मामले में होगी पूछताछ
सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने कुछ समय पहले नोटिस भेजा था। कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ होगी। सीबीआई ने अपने नोटिस में सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूछताछ में शामिल होने को कहा था।
सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। इन मामलों को लेकर दो केस भी दर्ज किए थे। ये मामले तब दर्ज किए गए थे, जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे।
A CBI team arrives at the Delhi residence of former J&K governor Satyapal Malik, in connection with an alleged insurance scam in J&K involving Reliance General Insurance pic.twitter.com/9AYPhK8z9C
— ANI (@ANI) April 28, 2023
मलिक ने दावा किया था कि उनके जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी। ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी। उन्होंने कहा था कि दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैंने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए। पिछले साल सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और छह राज्यों में छापेमारी की थी।
बता दें कि हाल के दिनों में सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। किसान बिल से लेकर पुलवामा मामले में मोदी सरकार को घेर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने किसान बिल के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भी किया था।