खिर्सू मेला: सोमवार से शुरू होगा खिर्सू का कठ्बद्दी मेला
कैलाश सिंह भण्डारी
खिर्सू। पौडी गढ़वाल के ब्लॉक खिर्सू क्षेत्र का प्रसिद्ध कठबद्दी मेला हर वर्ष वैशाख के तीसरे सोमवार को पूरे धार्मिक उल्लास के साथ आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह मेला सोमवार यानि 1 मई को होने जा रहा है। इस मेले में सौ मीटर रस्सी से लटक कर कठबद्दी एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाया जाता है और यही मेले का मुख्य आकर्षण भी है।
पौड़ी मुख्यालय से करीब 16 किमी फासले पर खिर्सू में परंपरागत रूप से कठबद्दी का मेला आयोजित किया जाता है। कहते हैं कि पहले रस्सी को गांव का ही व्यक्ति पार करता था, लेकिन समय के साथ-साथ अब लकड़ी का बनाया गया पुतला रस्सी पार करता है। परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की थाप पर आयोजित होने वाले इस मेले को ‘घंटाकर्ण भैरव’ की आराधना से जोड़ा गया है।
खिर्सू क्षेत्र के गांव ग्वाड़, कोठगी, कठुली, चौबट्टा, मरखोडा, जोगडी, कोल्ठा, बुदेसू, मैलचौरी, पैंयापाणी, समेत अन्य गांवों में मेले की तैयारी करीब एक हफ्ते से चल रही है। इन गांवों के लोग एक साथ बबूल की घास की रस्सी बनाते हैं। बबूल रस्सी ही कठबद्दी का रास्ता होता है।
सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मेला आयोजित किये जाने के साथ ही रस्सी के लिए ग्रामीणों में संघर्ष भी होता है। माना जाता है कि जिसको रस्सी मिलती है, वह सौभाग्यशाली होता है। लोग इस रस्सी को सालभर अपने घर के पूजा स्थल पर रखते हैं।