यूपी नगर निकाय चुनाव 2023: अखिलेश यादव के साथ मंच साझा नहीं करेंगे जयंत चौधरी, अलग हुई राहें?
यूपी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच की दूरियां अब खुलकर नजर आने लगी हैं. आज 2 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहारनपुर आ रहे हैं जहां वो निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और जनता से वोट की अपील करेंगे और एक रोड शो भी करेंगे, लेकिन इस दौरान उनके सहयोगी दल आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी नहीं रहेंगे.
जयंत चौधरी ने सहारनपुर में अखिलेश यादव के कार्यक्रम से दूरी बनाने का फैसला लिया है. वो न तो आज उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही उनके साथ मंच साझा करेंगे. पार्टी की ओर से इस संबंध में एक नोट जारी किया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी उनका स्वागत और सम्मान करने जरूर जाएंगे.
अखिलेश के साथ मंच साझा नहीं करेंगे जयंत
सोमवार को आरएलडी की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी कल सहारनपुर आ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल जिला संगठन, सहारनपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनका सम्मान व स्वागत करेंगे. सूचित किया जाता है कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे.’ दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों में सपा और आरएलडी प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर करीब 12.30 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वो कार से सहारनपुर तक आएंगे. इस दौरान वो महापौर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. दोपहर 12.45 बजे से उनका रोड शो थाना कुतुबशेर से प्रारंभ होगा और ये रोड शो रेंच के पुल, पुल कंबोहान और रायवाला होते हुए खाताखेड़ी स्थित वुडेन सिटी तक जाएगा.