दायित्वधारियों की सूची लगभग फाइनल, जल्द होगी घोषणा

344836241_1415867399141603_4041445130377365926_n

हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों के पद और दायित्व बंटवारे को लेकर जल्द ही केन्द्रीय नेतृत्व से वार्ता की जाएगी।

भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में खाली पड़े तीन कैबिनेट मंत्रियों के पद और दायित्व बंटवारे को लेकर शीध्र ही केन्द्रीय नेतृत्व से वार्ता की जाएगी। जहां तक राज्य के दायित्व धारियों का सवाल है, तो उन्होंने कहा कि दायित्व के बंटवारे की सूची लगभग फाइनल हो गई है। जल्द ही उसे जारी कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट के वीडियो वायरत होने पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी संगठन और सरकार पूरी तरह से गंभीर है, जांच की जा रही है। जल्द जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा और दोष जिसका भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

You may have missed