जिला रेडक्रास सोसाइटी ने मेगा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

8e6e134c-87c8-4194-a45e-d0e04c2de869

देहरादून। जिला रेड क्रास सोसायटी शाखा देहरादून और देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय मांडूवाला के संयुक्त तत्वावधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस एवं विश्व रेड क्रास दिवस के अवसर पर ‘मैगा रक्तदान शिविर’ का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। चांसलर संजय बंसल ने बताया कि ग्रुप की स्थापना के 18साल बाद यह आयोजन किया जा रहा है।

कैंप का उदघाटन डा. अजय कुमार, डायरेक्टर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल स्टेट, प्रो.डा. प्रीति कोठियाल वीसी डीबीयूयू, अति विशिष्ट अतिथि डा. एम. एस. अंसारी, चेयरमैन रेड क्रास सोसायटी, मोहन खत्री कोषाध्यक्ष रेड क्रास सोसायटी उत्तराखंड, आईआरसीएस कल्पना बिष्ट, पुनीत कौरा अध्यक्ष हिमालयन सोसायटी आफ थैलेसीमिया, दीपक सचिव, हीमोफीलिया फैडरेशन आफ इंडिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. अमनदीप सिह प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

अतिथियों का स्वागत डा. सांयतन, डीन और श्री भूपेन्दर समन्वयक (एन एस एस, आईआरसीएस) डीबीयूयू द्वारा किया गया।

विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा लगभग 375 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमे देहरादून के विभिन्न अस्पतालों के ब्लड बैंको राजकीय दून ब्लड बैंक, सुभारती, महंत इंद्रेश हास्पिटल, हिमालयन हास्पिटल, आईएमए ब्लड बैंक की टीमो द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग किया गया।

इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी के चेयरमैन डा. एम. एस. अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री व मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों मनोज गोविल, डा. शिफाअत अली जाहिद हुसैन, जितेन्दर सिह बुटोइया, डा. दीक्षा गुप्ता, अंकिता, रमेश प्रसाद रतूडी आदि ने सहयोग किया।

रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं में भारी हर्षाेल्लास और संतुष्टि की भावना थी। 70 छात्र छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पायी गयी जिससे वे इस पुनीत कार्य में शामिल नहीं हो पाये। उन्हें रक्तदान न करने का अफसोस था।

You may have missed