होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो यहां मिलेगी फ्री ट्रेनिंग
देहरादून। होटल इण्डस्ट्री में कैरियर की चाह रखने वाले युवाओं के बड़ी अच्छी खबर है। देहरादून स्थित हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी होटल इण्डस्ट्री में कैरियर की चाह रखने वाले ऐसा युवाओं के लिए देश की लीडिंग रेस्त्रां चौन बार्बी क्यू नेशन के साथ मिलकर होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रही है।
विवि के टूरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी डिमार्टमेंट के प्रो० डॉ अजय चौरसिया के मुताबिक इस सर्टिफिकेट कोर्स के अर्न्तगत किचन एवं फूड एण्ड बेवरेज सर्विस में एक माह का कोर्स वर्क विश्वविद्यालय में होगा। इसके बाद छः महीने की इंटर्नशिप बार्बी क्यू नेशन में होगा। कोर्स करने वाले छात्रों को निःशुल्क छात्रावास एवं यूनिफार्म दी जाएगी। वहीं इंटर्नशिप के दौरान निःशुल्क भोजन, आवास के साथ-साथ स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
कोर्स पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को बार्बी क्यू नेशन रेस्त्रा चेन में प्लेसमेंट भी मिलेगा। डॉ० चौरसिया ने बताया कि ऑफर लैटर छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय ही दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास है। एवं आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।